नहीं बन पा रहा यहाँ पीएम आवास
रेवांचल टाईम्स - मंडला मुख्यालय से लगे झूला पुल के उस पार से रामबाग सकवाह, पुरवा तक रोड के किनारे की भूमि पर अनेकों पूर्वजों द्वारा कब्जा कर कई वर्ष पूर्व मकान बनाया गया था जिसमें अब उनकी संतानें रह रही हैं। इस पर किसी को आपत्ती नहीं है किन्तु हल्का नंबर 90 खसरा नं 101 की भूमि पर कई दिनों से विवाद गरमाया हुआ है। , क्योंकि यहाँ पर उक्त खसरे की भूमि पर प्रहलाद कछवाहा व यदुनंदन कछवाहा की पट्टे वाली जमीन है। इन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों भाई प्लाटिंग करने के चक्कर में खसरा नं 101 की भूमि पर 80 वर्ष पूर्व बने मकानों को अवैध बताते हुए पटवारी आर.आई. की मिलीभगत से तुड़वाना चाहते हैं। उक्त खसरे की भूमि पर मुकेश कछवाहा कृष्णकुमार कछवाहा एवं चन्द्रकला कछवाहा का मकान बना हुआ है ये तीनों परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और इनके द्वारा कई वर्षों से मकान टेक्स भी दिया जा रहा है। किन्तु अब उक्त भूमि पर स्वीकृत पीएम आवास बनता नहीं दिख रहा है स्टे लगा दिया है। इन गरीब परिवारों की काबिज भूमि पर पीछे वाले अमीरों की नियत खराब हो गई है इसलिए बार बार सीमांकन किया जा रहा है। 28 अप्रैल - एवं 16 मई को पटवारी व आर. आई. द्वारा भी धमकी दी गई है ऐसा पीड़ितों द्वारा आरोप लगाते हुए कलेक्टर एवं पुलिस थाना महाराजपुर को शिकायत की गई हैं। ये परिवार के लोग डरे सहमे हैं अब देखना है कि शासन प्रशासन इनकी क्या मदद करता है।
No comments:
Post a Comment