कलेक्टर ने की शाला भवनों के मरम्मत के कार्यों की समीक्षा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 15, 2023

कलेक्टर ने की शाला भवनों के मरम्मत के कार्यों की समीक्षा




 

मण्डला 15 जून 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नैनपुर, बिछिया, मवई, घुघरी एवं मोहगांव विकासखंडों में स्कूल शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा अभियान के तहत किए जा रहे शाला भवनों के मरम्मत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया प्रवेश उत्सव के पूर्व सभी शाला भवनों मरम्मत, रंग, पेंटिंग आदि का कार्य पूर्ण करें। नवीन शिक्षा सत्र के लिए शाला भवनों को आकर्षक रूप से तैयार करें।

                कलेक्टर डॉ. सिडाना ने सभी शाला भवनों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाला परिसर एवं भवन को बेहतर बनाने में विभागीय अधिकारी तथा शाला शिक्षकों की सहभागिता परिलक्षित होनी चाहिए। कलेक्टर ने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment