राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला 15 जून 2023
राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग शासन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। अतः सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कार्य की प्रकृति के आधार पर प्राथमिकताएं तय करें। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में नियमानुसार सुनवाई करते हुए उनका समय-सीमा में निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का वर्गीकरण करें। अधिक समय से लम्बित प्रकरणों में सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनवाई करते हुए उनका समुचित निराकरण सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, समस्त एसडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में प्रतिवेदन की आवश्यकता है संबंधित अधिकारी, कर्मचारी समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करें। प्रतिवेदन के कारण किसी भी प्रकरण की सुनवाई में विलंब नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने तहसील स्तर पर पटवारियों की साप्ताहिक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों से पारित होने वाले आदेशों को तत्काल अपलोड करें तथा जारी आदेशों का गंभीरतापूर्वक अमल कराएं।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सीमांकन के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि 6 माह से अधिक समय से लंबित सीमांकन के प्रकरणों का अगले 3 दिवस में निराकरण सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने अपर कलेक्टर तथा एसएलआर को रणनीति बनाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अविवादित नामांतरण के प्रकरण 15 जुलाई तक निराकृत करें। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment