प्रभारी मंत्री नहीं दे रहे विकास पर विशेष ध्यान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 15, 2023

प्रभारी मंत्री नहीं दे रहे विकास पर विशेष ध्यान...



रेवांचल टाईम्स - मंडला। प्रभारी मंत्री की निष्क्रियता की वजह से मध्यप्रदेष के मंडला जिले में विकास की गंगा नहीं बह पा रही है। नागरिकों के अनुसार प्रभारी मंत्री विकास कार्यों पर इस जिले में ज्यादा ध्यान नहंी दे रहे हैं। पूरे जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी इनके द्वारा नहंी लिया जा रहा है। मंडला जिले में शासन-प्रषासन के सभी विभागों को सक्रिय करने के लिए भी इनके द्वारा कोई परिणामकारी पहल नहीं किये जा रही है। जिले में इनकी उपस्थिति नाम मात्र की रहती है। लगातार नियमित रूप से ये इस जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। लगातार विभागों की समीक्षा बैठक कर बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन भी इनके द्वारा नहीं किया जा रहा है। जनापेक्षा है मंडला जिले के प्रभारी मंत्री को मध्यप्रदेष की सरकार के द्वारा अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विषेष रूप  से कहा जाए तो जनहित में अच्छा होगा।

No comments:

Post a Comment