पुलिस थाने के ठीक सामने की दुकान में तोड़फोड़ स्व. विधायक के पुत्रों पर लगाये जा रहे आरोप एफ.आई.आर. दर्ज कराने भटक रहा पीड़ित परिवार न्यायालय से एफ.आई.आर. कराने की की गई है मॉग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 21, 2023

पुलिस थाने के ठीक सामने की दुकान में तोड़फोड़ स्व. विधायक के पुत्रों पर लगाये जा रहे आरोप एफ.आई.आर. दर्ज कराने भटक रहा पीड़ित परिवार न्यायालय से एफ.आई.आर. कराने की की गई है मॉग





रेवांचल टाईम्स - मण्डला, मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर में जानकारी के अनुसार सामूहिक रूप से आधी रात के बाद किसी दुकान का ताला तोड़कर सामान को बाहर फेंकते हुए क्षति पंहुचाना एवं बगैर कानूनी प्रक्रिया के दुकान से कब्जा हटाना व कब्जा कर लेने पर पीड़ित यदि पुलिस से शिकायत करता है तो पुलिस का क्या रोल होना चाहिए ये तो पुलिस विभाग ही जाने। हम जिक्र कर रहे हैं नैनपुर की लोकप्रिय कल्याण हॉटल की, अब इस नाम के बोर्ड को हटाकर जायसवाल फायनेंस नाम का बोर्ड लगा दिया गया है। आपको बता दें कि पुलिस थाना के ठीक सामने लगभग 30 वर्षों से कल्याण हॉटल का संचालन खण्डेलवाल परिवार कर रहा था किन्तु 30 मई की रात्रि में उक्त हॉटल का ताला तोड़कर सारी सामग्री को बाहर फेंक दिया गया। पीड़ित खण्डेलवाल परिवार ने तोड़फोड़ करने का आरोप स्व. विधायक घनश्याम जायसवाल के तीन पुत्रों एवं अन्य साथियों पर लगाये हैं जिसकी शिकायत घटना के बाद से पुलिस थाना, एस.पी., कलेक्टर सभी से की जा चुकी है किन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे घबराए पीड़ितों ने हाईकोर्ट में एफ.आई.आर. दर्ज कराने की मॉग का आवेदन दिया था, जिस पर दिनांक 13/06/2023 को हाईकोर्ट ने पीड़ितों को निर्देशित किया कि वो पहले स्थानीय न्यायालय में आवेदन दें तब इसी निर्देश के तहत दिनांक 19/06/2023 को नैनपुर न्यायालय में पीड़ितों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसकी सुनवाई 24/06/2023 को नीयत की गई है। आपको बता दें कि इस घटना के पीछे शासन की धारणाधिकार योजना के तहत पट्टे की माॅग करना बताया जा रहा है। दरअसल नैनपुर में अनेकों भूमि विवाद के मामले लगातार उजागर होते रहते हैं क्योंकि यहॉ नजूल की शासकीय भूमि पर अनेक दुकानें वर्षों से संचालित हो रही हैं और अब उक्त योजना के तहत पट्टे की मॉग की जा रही है वैसे तो इस क्षेत्र में शासकीय भूमि के क्रय, विक्रय के मामले भी उजागर हुए हैं यहॉ के विभिन्न भूमि विवाद मामलों में दोषी राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है। जानकारों की मानें तो आने वाले समय में इस तरह के विवाद और भी सामने आएंगे जिसके लिए शासन, प्रशासन के जिम्मेदारों को सजग रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment