बिछिया प्रशासन कर रहा है दुर्घटना का इंतजार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 16, 2023

बिछिया प्रशासन कर रहा है दुर्घटना का इंतजार




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बिछिया प्रशासन का वही हाल फिर रोड में खड़ी दिख रही है बसे और  और छोटी गाड़ियां जिस से लगातार रोड में जाम रहता ही है साथ में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है 

हाईवे किनारे खड़े किए जाने वाले ट्रक व अन्य वाहन हादसों का कारण बन रहे है। गलत तरीके से खड़े किए वाहनों से अन्य वाहन टकराने के कारण में कई बड़े हादसे हो चुके है।  इसके बाद भी सड़क किनारे वाहनों को खड़ा किया जाना बंद नहीं किया गया है

यह सब देखते हुए भी पुलिस व परिवहन विभाग आंख बंद किए बैठा है। नगर मे पार्किंग व्यवस्थाओं के अभाव के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मार्गों पर आवागमन में दिक्कतें हा़े रही हैं। गली,चौक चौराहों सहित मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है। मुख्य मार्ग पर लगभग आधा दर्जन स्थानों पर वाहनों की रेलमपेल दिखाई देती है। वाहनों चालकों द्वारा मनमर्जी केअनुसार सड़क पर कहीं भी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण अघाए दिन हादसे हा़े जाते हैं। बैंकों के सामने खड़े होते हैं वाहन नगर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में मनमाने ढंग से वाहन चालकों द्वारा वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने यह समस्या सबसे अधिक है। जहां बैंक में आने वाले उपभोक्ता एक ओर के मार्ग पर पूरी तरह वाहनों को खड़ा कर देते हैं।


वही सेंट्रल बैंक आफ इंडिया व अन्य बैंक शाखाओं के सामने भी यही स्थिति बनी हुई है। बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे मार्ग बाधित होता है। नगर के अति व्ययस्तम क्षेत्र में से एक  गांधी गेट के किनारे मार्ग पर   ही बाजार पसरा रहता है। गां फल, सब्जी सहित अन्य विक्रेताओं द्वारा अपने अपने ठेले एवं दुकानें मार्गों पर ही लगा ली जाती है। इसके अलावा भी दो पहिया चार पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे मार्ग से आवागमन बाधित हो गया है।


मार्ग पर अतिक्रमण के कारण निकलने में काफी परेशानियां हो रही हैं।

No comments:

Post a Comment