कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाईल लूट के तीन आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 16, 2023

कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाईल लूट के तीन आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया





आरोपी महंगे शौक व नशा करने के लिए करते थे लूट

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला फरियादी सत्यम सारथी पिता सुनील सारथी निवासी देवदरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.06.2023 रात्रि 09.30 बजे नेहरू स्मारक से अपने घर देवदरा वीवो कंपनी की एंड्रायड मोबाइल से बात करते हुये पैदल जा रहा था पुलिस कंट्रोल रूम के आगे पहुँचा था कि पीछे तरफ से एक मोटर साईकिल मे 03 लडके आये और पीछे बैठे एक लड़के ने मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्रं. 408/23 धारा 392,34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


विवेचना दौरान लूट के आरोपियों की गिरफतारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने दो साथियो के साथ माहेश्वरी गार्डन के पास संजय नगर बिंझिया में देखा गया तीन व्यक्ति पीले काले रंग की मोडीफाई मोटर साइकिल में बैठे हुये मिले जिन्होंने पूछताछ पर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुये 1000-1000 रूपये बाट लेना व लूट का मोबाईल पुलिस से पकड़े जाने के डर से फेकना बताये। तीनो आरोपियो से 1000-1000 रूपये, एक बिना नंबर की मोटर साईकिल कुल कीमती 32,000 रूपये जप्त किये गये। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया आरोपियो से अन्य चोरी व लूट की वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ कर माननीय न्यायालय मंडला में पेश किया जा रहा है।


उक्त कार्यवाही - एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत सिंह राजपूत, उनि0 खुशबू बिसेन, सउनि भूमेश्वर वामनकर, अशोक राणा, प्र.आर. ब्रजलाल,आरक्षक अमित गरयार, योगेश सरोते, नंदकिशोर धुर्वे, जयसिंह, नंदकिशोर, विजय, केशव, रज्जन, संतराम, सायबर सेल से आरक्षक सूर्यचंद की महत्वपूर्ण भूमिका

रही।

No comments:

Post a Comment