मंडला के मोहगांव के अंतर्गत उमरडीह गांव के पास मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से घायल हुई महिला को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 16, 2023

मंडला के मोहगांव के अंतर्गत उमरडीह गांव के पास मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से घायल हुई महिला को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया


रेवांचल टाईम्स - जिला मंडला के थाना मोहगांव के अंतर्गत उमरडीह गांव के पास एक मोटर साईकिल का एक्सिडेंट हो गया है जिसमे एक महिला घायल हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-06-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100  वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से 35 वर्षीय महिला सुमतिया बाई कुशराम पति महेश प्रसाद कुशराम निवासी उमरडीह मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गयी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव पहुँचाया गया ।

No comments:

Post a Comment