दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम उपरांत छात्र और पालक इस दुविधा में हैं कि आगे पढ़ाई के लिए किस विषय समूह का चयन किया जाना चाहिए। इस पर राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक शक्ति पटेल ने बताया कि सामान्य रूप से ऐसी स्थिति निर्मित होती है जिसमें एक ओर छात्र अपनी रुचि के अनुसार विषय लेकर पढ़ना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर पालक उन्हें अपने पसंदीदा विषय लेकर पढ़ने को उत्साहित रहते हैं। इस स्थिति में पालकों को चाहिए कि वे बच्चों से सहज होकर बातचीत करें और उनकी अभिरुचियों और अभिक्षमताओं को पहचानने का प्रयास करें। यह याद रखना नितांत आवश्यक है कि किसी भी विषय का महत्व कम नहीं होता। यदि किसी भी विषय को रुचि और लगन से पढ़ा जाए तो उसकी अवधारणाओं को समझकर तदनुरूप करियर का निर्माण किया जा सकता है। कुछ परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है कि आर्थिक या संज्ञानात्मक प्रतिकूलता होने पर कोई पालक अपने बच्चे को विशेष पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाने में असमर्थता व्यक्त करते हों, परंतु उन्हें चाहिए कि बच्चों को समझाकर उनका हौसला बढ़ाएं और बेहतर विकल्प के लिए उन्हें सकारात्मक वातावरण निर्माण में सहयोग करें । छात्रों का भी यह कर्तव्य होना चाहिए कि वे पालकों के साथ सहज और निर्भीक होकर बातचीत करें । आवश्यक होने पर शिक्षकों का सहयोग जरूर लेना चाहिए, जिससे त्रिमुखी संवाद स्थापित हो सके और विषय चुनाव की दुविधा दूर हो सके ।
Wednesday, June 14, 2023

Home
Anjaniya
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
बच्चों पर विषय चयन का भार ना थोपें पालक : शक्ति पटेल
बच्चों पर विषय चयन का भार ना थोपें पालक : शक्ति पटेल
Tags
# Anjaniya
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
Anjaniya,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment