बाल संरक्षण के प्रति जागरूक करने निकाली गई जागरुकता रैली - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 14, 2023

बाल संरक्षण के प्रति जागरूक करने निकाली गई जागरुकता रैली



हाथो में बाल संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिखे बैनर तख्तियां लेकर दिया जागरुकता का संदेश


रेवांचल टाईम्स - जबलपर,  सोमवार को जबलपुर में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं कलेक्टर जबलपुर के निर्देशानुसार जबलपुर जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन के 1 किलोमीटर के क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमश विभाग, बाल कल्याण समिति, चाइल्डलाइन, और जन साहस संस्थाश के सदस्य शामिल रहे इस दौरान रैली के माध्यम से जबलपुर के लोगों एवं नियोजको को जानकारी देते हुएश जागरूक किया गया कि बाल श्रम निषेध और बाल श्रम करवाना एकश दंडनीय अपराध है जागरुकता रैली में हाथों में पोस्टर बैनर और बाल संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिखे बैनर तख्तियां लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल विवाह कैसी नादानी जीवन भर आंखों में पानी जैसे नारे लिखकर जागरुकता का संदेश दिया इस दौरान जन साहस संस्थान के अधिकरियों ने कहा कि बाल दिवस पर आयोजित जागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुकता लाने के साथ ही बच्चों में उनसे सम्बन्धित कानूनी जानकारी देना है साथ बाल संरक्षण से संबंधित अधिकारों के लिए बच्चों को जागरूक करना है इस तरह बाल दिवस के मौके पर यह रैली का आयोजन किया गया जो गेट नंबर 1 से इलाइट चौराहा इंदिरा मार्केट से होते हुए गेट नंबर 6 पर पहुंच कर रैली का समापन किया इस जागरुकता  रैली में कुछ बाल श्रम उन्मूलन पर आधारित नारों का उपयोग किया गया जिसमें " बाल श्रम हटाएंगे शिक्षा को अपनाएंगे" "बाल मजदूरी करवाओगे, जेल की हवा खाओगे" और  "नन्हे नन्हे हाथों को ,काम नहीं किताब दो", इत्यादि नारों के साथ रैली का समापन किया गया इस दौरान श्रम विभाग बाल कल्याण समिति चाइल्ड लाइन और जन साहस संस्थान के सदस्य मौजूद थे।

            विशाल रजक पाटन से

No comments:

Post a Comment