लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग मैं अपने व्यवसाय में करूँगी - रश्मि - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 8, 2023

लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग मैं अपने व्यवसाय में करूँगी - रश्मि



 

मण्डला 8 जून 2023

            मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र मिलने से जिले की महिलाओं में खुशी की लहर है। पात्र हुई महिलायें चर्चा के दौरान बताती हैं कि एक हजार रुपये कमाने के लिए भी बहुत मेहनत करना पड़ती है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि हम बहनों के लिए बहुत लाभदायक होगी, जिससे हम अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।

       लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र मिलने पर नारायणगंज निवासी रश्मि बताती हैं कि 10 जून 2023 से सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में एक हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी। मैं एक छोटा सा स्वरोजगार करती हूँ। लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग मैं अपने व्यवसाय में करूंगी। इस योजन का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment