बहनों को कुछ नया सीखने का मौका देगी लाड़ली बहना योजना - मीना पंद्रो - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 8, 2023

बहनों को कुछ नया सीखने का मौका देगी लाड़ली बहना योजना - मीना पंद्रो



 

मण्डला 8 जून 2023

            मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाओं तथा उनके परिजनों के जीवन में नया बदलाव परिलक्षित होगा। योजना के तहत स्वीकृति पत्र मिलने से महिलाओं में बेहद खुशी है। वे अपने जीवन में नए बदलाव की उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को विशेष रूप से धन्यवाद दे रही हैं।

            मण्डला जिले की ग्राम पंचायत घुरवाड़ा की निवासी मीना पंद्रो भी लाड़ली बहना योजना से लाभांवित होगी। मीना कहती है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र मिल चुका है। स्वीकृति पत्र मिलने से मैं बेहद खुश हूं। मीना का कहना है लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रदेश की बहनों को कुछ नया करने एवं नया सीखने का मौका देगी। मीना आगे कहती है कि मैं ग्राम पंचायत में मोबिलाइजर का काम करती हूं और इस योजना के फॉर्म को भरते समय मुझे शुरूआत में कुछ दिक्कतें आई, मगर अधिकारियों तथा मैदानी अमले के सहयोग से लाड़ली बहना योजना फॉर्म मैंने भर लिया। योजना के सौगात के लिए मीना ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment