रेवांचल टाईम्स - मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में इन दिनों जम के अतिक्रमण चल रहा इन अतिक्रमण करियो ने सरकारी भूमि वन भूमि घास जमीन के साथ साथ अब सरकारी भवनों के आसपास खाली पड़ी भूमि को अपना शिकार बना रहे है। आज जिला मुख्यालय सहित सभी विकास खण्डों में अतिक्रमण कारियो के द्वारा खुलेआम अधिकारी से साठगांठ कर सरकारी भूमि में अपना कब्जा जमा रहे है और कुछ लोगो के लिए ये अच्छा खासा व्यापार बन गया है सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर छोटा सा झोपड़ी बना दिया जाता और कुछ दिनों तक देखा जाता है कि कौन आ रहा और क्या कार्यवाही होती है अगर नही होती है तो उसे अच्छे रेट में बेच दिया जाता है और फिर सरकारी जमीन में कब्जा कर अच्छा खासा व्यापार चल रहा और ये जानकारी स्थानीय पटवारी आर आई तहसीलदार को जानकारी होती है पर कोई कार्यवाही नही की जाती है और अगर कोई शिकायत कर दे तो उस पर टालमटोल करते उस अतिक्रमण कारी को एक नोटिश दे दी जाती है फिर उसे कहा भी जाता है ली ये सरकारी प्रक्रिया है इससे डरो मत आप तो केवल छुट्टी का इंतजार करो और कुछ नोटो का जो काम रुका हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा करा लो ऐसे भी सप्ताह में दो दिन छुट्टी रहती है।
आज नगर से लेकर गांव गांव मर बड़ी तेजी से सरकारी भूमि सरकारी भवनों में अतिक्रमण कारियों ने आपना हक जमाना शुरू का दिये है नगर पालिका क्षेत्र के तो सरकारी भवन जिन जिन कर्मचारियों को मिला वह उसी में अपना निजी मकान बना लिया और तो ओर कुछ सरकारी भवनों के आंगनों में प्रधानमंत्री आवास बन गया है इन सरकारी अधिकारी कर्मचारी इन को आवास सुविधाएं देने से पहले इन्हें पहले अपनी सुविधानुसार खर्च मिल जाता है फिर इन्हें कुछ नही समझ मे आता है क्या सरकारी और क्या निजी भूमि सब पर माफियाओं की नजर बनी हुई।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछिया तहसील के अंतर्गत इन दिनों शासन-प्रशासन मानो पैसों पर बिकता नजर आ रहा है ऐसे आरोप लग रहे हैं ।
जहां देखो शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है और प्रशासन आंख मूंदे हुए हैं जानकारी के अनुसार बिछिया में कई शासकीय भूमि पर लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी सुध प्रशासन द्वारा नहीं ली जा रही है साथ ही उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है ।
जिसको लेकर बिछिया नगर के नगरवासी एकजुट नजर आ रहे हैं बात करें तो भाजपा एवं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी भाजपाइयों एवं नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा एकजुट होकर प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है।
मामला नेशनल हाइवे के पीडब्ल्यूडी क्वार्टर के बाजू में एक जमीन पर तहसीलदार की एक आदेश को लेकर स्थानीय लोग नाराज देख रहे हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं साथ ही तहसीलदार को हटाने की बात कही गई है। आरोप है कि बिछिया तहसील के इस उच्च अधिकारी ने हद ही कर दी पीडब्ल्यूडी के शासकीय भवन किसी की निजी भूमि बता डाली, अड़ोस पड़ोस वालों को जमीन खाली करने का आदेश दे दिए ,, प्रश्न है सरकारी जमीन कैसे किसी निजी आदमी की हो सकती है ।
वह भी वो जिसमें सरकारी भवन बना हुआ हो।
अब यहां बरसो रहने वाले स्थानीय जन बता पाएंगे या फिर कुछ महीने पहले आए तहसील के उच्च अधिकारी साहब निर्णय लेकर बता पाएंगे अब इसमें लोगों का कहना है कि *संबंधित जमीन के हक दिखाने वाले व्यक्ति के अधिकारी के साथ अच्छे संबंध है जिसके बदले उन्हें संरक्षण भी दिया जा रहा है। ऐसे में जमीन खाली करने का आदेश देना संदेहास्पद है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए।
इसके अलावा नगर परिषद से कुछ कदम की दूरी पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है और कर्मचारी देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर नगर परिषद के पीछे दो अलग-अलग जगह में लगातार अवैध अतिक्रमण देखे गए जिसमें प्रशासन द्वारा खुली छूट निर्माणकर्ता को दी गई ।
1 महीने में होने वाले निर्माण 1 हफ्ते में होते नजर गए,, वही लोगों ने आरोप लगाए कि नगर परिषद एवं तहसील के उच्च अधिकारियों को पैसा खिलाकर यहां निर्माण कार्य हो रहा है वहीं आवेदक आपतिकर्त्ता द्वारा लगातार नगर परिषद एवं तहसील के चक्कर लगाए जा रहे हैं जनप्रतिनिधि अपनी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं और अधिकारी अपना ईमान बेच कर निर्माण कार्य करवा रहे हैं यदि गरीब जनता कोई निर्माण कार्य करें तो तुरंत उन पर कार्रवाई कर दी जाती है लेकिन जब नोटों से कोई मुंह बंद करता है उन्हें पूरी सह दी जाती है ।।
ऐसा ही कई मामले बिछिया में लगातार देखने को मिल रहा है जिसमें लगातार शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं। बात करें भुआ के पास सरकारी नेशनल हाइवे की जमीन पर मुर्रम खोदकर डलवाया गया यह कॉलेज के सामने अवैध मुर्रम की खुदाई कर डलवाया गया हो, वही इन सब अतिक्रमण करियो पर लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही है अब आगे देखना है प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। या फिर यू ही आंख बंद करके और हाथ पे हाथ धरे और अतिक्रमण करने का इंतजार करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment