मण्डला 13 जून 2023
मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा ऋतु के मद्देनजर नगर के सार्वजनिक नालों की एवं वार्डों की छोटी-बड़ी नालियों की विशेष साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। अभी तक सरदार पटैल वार्ड, स्वामी सीताराम वार्ड, सुभाष वार्ड, अंबेडकर वार्ड, तिलक वार्ड में नाला सफाई का कार्य किया जा चुका है। नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा के द्वारा आम लोगों से नगर में स्थित सार्वजनिक नाला, नालियों एवं खाई में कचरा न फैकने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment