मण्डला रोड फूलसागर पुल के पास वाहन स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 20 सीके 8028 में अवैध रूप से 7 पेटी देशी मदिरा
मण्डला 14 जून 2023
आबकारी बल द्वारा मण्डला जबलपुर रोड में गश्त एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान मण्डला रोड फूलसागर पुल के पास वाहन स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 20 सीके 8028 में अवैध रूप से 7 पेटी देशी मदिरा पाये जाने से वाहन को जब्त किया गया। मौके पर उपस्थित सुशील चक्रवर्ती उम्र 40 वर्ष निवासी शांतिनगर बिंझिया जिला मण्डला के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित धारा 34 (1) 34 (2) के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment