19 जून विश्व सिकिलसेल दिवस में होंगे स्क्रीनिंग जांच - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 14, 2023

19 जून विश्व सिकिलसेल दिवस में होंगे स्क्रीनिंग जांच

 

 चिकित्सालय तथा स्वास्थ्य संस्थाओं की ओपीडी में आने वाले समस्त एनीमिया के मरीजों की सिकिल सेल स्क्रीनिंग जांच में पॉजीटिव आने पर एचपीएलसी जांच जिला चिकित्सालय लेब से कराया जाएगा।

मण्डला 14 जून 2023

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून विश्व सिकिल सेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक सिकिल सेल स्क्रीनिंग की जाएगी। जांच, उपचार शिविर लगाकर सिकलिन के मरीजों का प्रबंधन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय तथा स्वास्थ्य संस्थाओं की ओपीडी में आने वाले समस्त एनीमिया के मरीजों की सिकिल सेल स्क्रीनिंग जांच में पॉजीटिव आने पर एचपीएलसी जांच जिला चिकित्सालय लेब से कराया जाएगा।

               


स्क्रीनिंग जांच के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। सिकिल सेल स्क्रीनिंग जांच के अंतर्गत आयोजित शिविरों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में की गई स्क्रीनिंग जांच की जानकारी राष्ट्रीय सिकिल सेल पोर्टल में इन्द्राज किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाले स्क्रीनिंग जांच शिविर में आदिमजाति कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग से समन्वय कर स्कूलों, छात्रावासों एवं हॉट-बाजारों में स्क्रीनिंग की जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि सिकिलसेल के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण स्तर में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मेगा माइक के द्वारा एनाउसमेंट, दीवार लेखन, ग्रुप बैठक, महिला बैठक के माध्यम से जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मानसिंह कुम्हरे एवं डॉ. राजीव चावला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment