रक्तदान सबसे बड़ा दान है- कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 14, 2023

रक्तदान सबसे बड़ा दान है- कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना

मण्डला 14 जून 2023




                बुधवार को नैनपुर के पुराने चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान के लिए उपस्थित हुए व्यक्तियों से आत्मीय चर्चा की तथा उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, लोगों की सेवा करने का ये सबसे बेहतर माध्यमों में से एक है। कलेक्टर ने पुराने अस्पताल परिसर के संजीवनी भवन का भी निरीक्षण किया तथा इसे प्रारंभ करने संबंधी आवश्यक निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

No comments:

Post a Comment