एम पी ट्रांसको का ट्रांसफार्मर लगातार 45 वर्ष तक देता रहा सेवाएं- अब रिटायर इंदौर की पारेषण क्षमता में हुई बढ़ोत्तरी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 23, 2023

एम पी ट्रांसको का ट्रांसफार्मर लगातार 45 वर्ष तक देता रहा सेवाएं- अब रिटायर इंदौर की पारेषण क्षमता में हुई बढ़ोत्तरी



रेवांचल टाईम्स - जबलपुर। इंदौर में एम.पी.ट्रांसको द्वारा 1978 में स्थापित ट्रांसफार्मर की उत्कृष्ट प्रिवेंटिव मेंटिनेस और सतत् निगरानी के कारण 45 वर्ष तक लगातार सर्विस लेकर  एक रिकॉर्ड  बनाया गया है| ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एम.पी.ट्रांसको के कार्मिकों को इस बेहतर मेंटेनेंस और नए ट्रांसफार्मर को  ऊर्जीकृत  कर इंदौर की पारेषण क्षमता को मजबूती प्रदान करने के लिए बधाई दी है|

       ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि इंदौर शहर के  विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अति आवश्यक इस ट्रांसफार्मर को एम पी ट्रांसको ने 25 वर्ष पुराने ट्रासंफार्मर के स्थान पर नया ट्रासंफार्मर स्थापित करने की नीति के तहत साउथ जोन इंदौर के 220 के व्ही सबस्टेशन से अपने 45 वर्ष पुराने 120 एम व्ही ए पावर ट्रासंफार्मर को रिटायर कर  उसके स्थान पर 160 एम व्ही ए क्षमता का  पावर ट्रासंफार्मर स्थापित किया है।  


 उल्लेखनीय है कि 220 के व्ही सबस्टेशन साउथ जोन इंदौर में सन् 1978 में इस ट्रासंफार्मर को स्थापित कर इंदौर शहर और आसपास विद्युत पारेषण किया जाता था। 

एम . पी.ट्रांसको ( मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी )ने महानगर इंदौर में अपनी ट्रांसफॉरमेशन क्षमता में बढ़ोतरी करते हुए 220 केवी सबस्टेशन साउथ जोन इंदौर की क्षमता वृद्धि करते हुए 160 एम  व्ही ए का एक पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर इसे  ऊर्जीकृत किया है|


25 वर्ष वर्किंग लाइफ रहती है पावर ट्रासंफार्मर की

एम पी ट्रांसको इंदौर के अधीक्षण अभियंता श्री पी एस राघव ने बताया कि सामान्यतः पावर ट्रासंफार्मरों की वर्किंग लाइफ 25 वर्ष मानी जाती है लेकिन एम पी ट्रांसको ने सबस्टेशन के सबसे संवेदनशील उपकरण पावर ट्रासंफार्मर की प्रिवेंटिव मेंनेटेनेंस और सतत् निगरानी कर इसकी वर्किंग लाइफ बढ़ाने में सफलता हासिल की।  

राउ और इंदौर वेस्ट क्षेत्र को होगा फायदा 

श्री राघव ने बताया कि इस पावर ट्रासंफार्मर के ऊर्जीकृत होने से इंदौर और आस पास के  132 के व्ही सबस्टेशन राउ, इंदौर पश्चिम (नवदापंत), इलेक्ट्रानिक्स कॉम्प्लेक्स, सत्यसाई,  महालक्ष्मी, घाटा विलोद, सिमरोल सबस्टेशनों से जुडे़ विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा होगा| इस सबस्टेशन की क्षमता वृध्दि से इंदौर शहर की पारेषण क्षमता बढ़कर 7766 एम व्ही ए की हो गयी है।

No comments:

Post a Comment