दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। बिरसा मुंडा जी के 124वी शहादत दिवस का कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज ST SC OBC मायनोरेटी के तत्वधान में गढ़ मंडला में मनाया गया जिसमें बिरसा ब्रिगेड के ब्रिगेडियर कार्यक्रताओ के माध्यम से राज राजेश्वरी किला से लेके बिरसा मुंडा चौक महाराजपूर तक परेड रैली सैल्यूट किया गया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम हुई जिसमें मुख्य अतिथि बिरसा ब्रिगेड के राष्ट्रीय संस्थापक इजी. दादा सतीश पेंदाम और सर्व आदिवासी समाज ST SC OBC मायनोरेटी के सभी लोग मौजूद थे, और आदरणीय सतीश पेंदाम के माध्यम से आदिवासी समाज मे चल रहे आक्रमण अतिक्रमण हो रही हैं, जैसे कि कारीडोर में जमीन अधिग्रहण का मामला हो या आदिवासी क्षेत्र में विस्थापन का मामला हो या आदिवासी समाज के लड़कियों के साथ बलात्कार का मामला हो या पांचवी छटवी अनुसूची पैसा एक्ट मामला हो ये सभी गंभीर प्रश्न पर देश कि सरकार ध्यान नहीं देती हैं, इन गंभीर समस्याओं को लेके दादा सतीश पेंदाम समाज के बीच फोकस डाले और आदिवासी युवाओं को जागरूकता में प्रकाश डालते हुए कहा कि पढ़ो,बढ़ो और लड़ो ।
साथ ही उन्होंने कहा अपने अधिकार को मांग कर नही छीन के लेना पड़ता है और वही समाज जिंदा रहता है जिसमें आने वाली पीढ़ी के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा हो।
साथ ही कार्यक्रम के संयोजक सचिव एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समीक्षक डॉ प्रमोद मरावी ने बिरसा ब्रिगेड के समस्त सिपाहियों को मां नर्मदा रपटा घाट पुल पर मां नर्मदा के पवित्र जल को संरक्षितएवं संवर्धन के लिए सभी को शपथ दिलाई और कहां बिरसा मुंडा की सच्ची श्रद्धांजलि हम तभी मानेंगे जब हम भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्हों पर चलेंगे।
No comments:
Post a Comment