मेनरी क्षेत्र के नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में बदनाम हो रहा शासन प्रशासन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 10, 2023

मेनरी क्षेत्र के नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में बदनाम हो रहा शासन प्रशासन...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले का उधोयोगिक मेनरी क्षेत्र किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। इस बार भी मेनरी क्षेत्र के दो नेताओं की वजह से एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्र मेनरी मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बतादें यहाँ के दो राजनेकित परिवारों में पिछले कई वर्षों से आपसी दुश्मनी चलती आरही है जो कई बार कोटकचेरी एवं थाना पहुँच चुकी है बीते वर्षो में बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद इन दोनों परिवारों में कोर्ट के माध्यम से सुलह हों गई थी जिसकी वजह से कुछ दिनों तक मेनरी क्षेत्र में काफी शांति का माहौल रहा है लेकिन बीते दिनों इन दोनों राजनेकित परिवारों में एक बार फिर विवाद हो गया है। जिसके चलते ये दोनों परिवार एक दूसरे के कार्यो की शिकायत करते रहते है वही दोनों ही परिवार एक ही पार्टी से जुड़े है जिसकी वजह से शासन प्रशासन अलर्ट रहता है। लेकिन जब शासन प्रशासन इन दोनों रसूखदारों पर कार्यवाही करता है तो ये दोनों परिवार अपने राजनेकित गुरुओं के पास पहुँच जाते है जिसकी वजह से शासन प्रशासन के हाथ बंध जाते है। वही नाम न छापने की शर्त पर मेनरी वासियों ने बताया ये दोनों राजनेकित परिवार सस्ता की आड़ में अवैध कार्यो को अपने अपने गुर्गों के माध्यम से अंजाम दिलवा रहें है और इनमें से जो भी परिवार अपने मंसूबो में विफल होता है बो एक दूसरे की शिकायत करतें है जब शासन प्रशासन राजनेकित दवाब में कार्यवाही नही कर पाता तो ये दोनों राजनेकित परिवार मीडिया कर्मियों को गुमराह करतें हुए एक दूसरे के कारनामों के बारे झूठी जानकारी देकर अपने क्षेत्र व वहाँ के लोगो को बदनाम करने का काम कर रहे है जिसकी वजह से औद्योगिक क्षेत्र मेनरी इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। वही इस पूरे घटनाक्रम से एक बात तो सत्य है कि इन दोनों परिवारों की वर्चस्व की लड़ाई में निवास और बीजाडांडी का शासन प्रशासन काफी परेशान होता नजर आरहा है क्योंकि इन दोनों परिवारों के राजनेकित आका इन लोगो पर कार्यवाही नही करने देते वही जब इन लोगो शिकायत पर कार्यवाही नही होती है तो ये लोग मीडिया का सहारा लेकर मेनरी क्षेत्र को बदनाम करवाने में लगे हुए है।

No comments:

Post a Comment