सड़क निर्माण में ठेकेदार ने जमकर बरती लापरवाही 10 दिन पहले हुआ था डामरीकरण सड़क - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 30, 2023

सड़क निर्माण में ठेकेदार ने जमकर बरती लापरवाही 10 दिन पहले हुआ था डामरीकरण सड़क



दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी  डिंडोरी जिला मुख्यालय अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की ओर से गीधा गांव में 10 दिन पहले डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क की स्थिति जर्जर दिखाई दे रही है और साथ ही साथ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं वहीं विभागीय अधिकारी काम अधूरा होने की बात कह रहे हैं और बारिश के बाद काम पूरा करने की बात कर रहे हैं आवागमन चालू रहे इसलिए खुद वादी सड़क गीधा गांव के ग्रामीण हरि सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से लगभग 3 साल पहले गांव से नर्मदा नदी तक सड़क निर्माण का काम शुरू करवाया गया था बीच में काम छोड़ दिया गया इसके बाद पुलिया निर्माण कार्य करवाया गया और 10 दिन पहले ही अप्रोच सड़क में डामरीकरण करवाया गया उसमें भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई विभागीय अधिकारियों की ओर से भारी एवं ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती गई है अगर बड़ा वाहन निकलता है तो दुर्घटना हो सकती है वही इस मामले में जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है बारिश के बाद पूरा निर्माण कार्य किया जाएगा और पुलिया के दोनों तरफ सड़क बनवाई गई है वह भी आवागमन में दिक्कत ना हो इसलिए सड़क चालू कर दी गई है सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है बारिश के बाद सड़क निर्माण अच्छे से कराया जाएगा

No comments:

Post a Comment