दैनिक रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के पिंडरई में लगभग 1 माह से चले आ रहे पिंडरई प्रीमीयर लीग मैच के फाइनल मैच के साथी यह टूर्नामेंट संपन्न हो गया। जहां पर गोंडवाना दबंग क्रिकेट टीम ने सरई नाइट राइडर को हराकर 2 लाख रु का प्रथम इनाम अपने नाम कर लिया। वही सरई नाइट राइडर को 1लाख रु का द्वितीय इनाम मिला। 13 मई शनिवार को खेला गया फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा।मंडला जिले के इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में फाइनल मैच के दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विधायक देव सिंह सैयाम पूर्व राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा निवास विधायक अशोक मर्सकोले सहित विभिन्न जानी पहचानी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। रात्रि कालीन मैच में दोनों टीमों के बीच में जमकर संघर्ष हुआ। जहां पर कई हजारों की भीड़ मैदान के आजू बाजू एकत्रित थी। उन्होंने इस मैच का भरपूर आनंद लिया। इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम स्थान 2लाख रु था और द्वितीय 1लाख रु था यह मंडला जिले के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सबसे बड़ी राशि थी लगभग 1 माह से ऊपर चले इस टूर्नामेंट में जिले की लगभग 12 टीमों ने भाग लिया।कार्यक्रम शुरू होते ही रोमांचक स्थिति पैदा होने लगी जब दोनों टीम आपस में टकराते हुए चौके छक्के लगा रही थी तो वहीं हर चौके छक्के पर चीयर लीडर्स दर्शकों का मनोरंजन कर रही थी। वही कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए खिलाड़ी आंखों देखा हाल पब्लिक को सुना रहे थे। इस टूर्नामेंट के आयोजन करता बजरंग स्पोर्टिंग क्लब पिंडरई जिनके चेयरमैन जितेंद्र राजपूत और उनकी टीम ने दिन रात एक कर पूरी मेहनत से इस कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बना दिया।इस क्रिकेट टूर्नामेंट को जिले का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधिओ ने इस कार्यक्रम की बड़ी प्रशंसा की है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। और अंत में गोंडवाना दबंग ने यह मैच जीते हुए दो लाख की राशि के साथ ट्रॉफी जीत ली। और इस अंतिम मैच के साथ यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ
Sunday, May 14, 2023

Ppl2 का हुआ समापन गोंडवाना दबंग बनी चैंपियन...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment