CBSE Board 10th Result 2023: 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 12, 2023

CBSE Board 10th Result 2023: 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट



सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल 10वीं क्लास में 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 10वीं में भी पिछले साल के मुकाबले 1.28 फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं। 2022 में पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत था। इस साल लड़कियों ने लड़कों को 1.98 फीसदी से पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 प्रतिशत है। इस वर्ष बोर्ड रिजल्‍ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा। बोर्ड से सभी स्‍कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्‍कूल के टॉपर्स डिक्‍लेयर न करें। रिजल्‍ट में केवल स्‍टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है।

इस साल 10वीं क्लास में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 1.98% बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल रीजन का 83.54% रिजल्ट आया है।

No comments:

Post a Comment