शराब , सट्टा-जुआ , अवैध खनन चरम सीमा पर, स्थानीय प्रशासन बेखबर... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 12, 2023

शराब , सट्टा-जुआ , अवैध खनन चरम सीमा पर, स्थानीय प्रशासन बेखबर...


रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में इन दिनों अबैध कारोबारियों का दबदबा बना हुआ है और सबंधित विभाग हाथ मे हाथ रखे बेठे हुए है या कहें कि सेवा शुल्क के चलते चल रहें अबैध कार्य को देख कर भी अनदेखा कर रहे जिस कारण आज जगह जगह सट्टा शराब रेत गांजा जैसे अनेक कार्य खुलेआम चल रहे है।

       वही मंडला जिले की तहसील नारायणगंज, वीजादांडी, निवास, नैनपुर में अंतर्गत अवैध कारोबार स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण फल फूल रहा है और आम जनता परेशान हैं नारायणगंज मुख्यालय में तथा आस पास के क्षेत्रों में जुआ फड़ शाम ढलते ही जम जाते हैं बिना पुलिस प्रशासन के खौफ के ये जुआरी देर रात तक लाखों का दांव इन जुआ फड़ो में लगाते है और मौजूद दलाल हजारों रुपए नाल वसूली करते हैं परंतु स्थानीय प्रशासन बेखबर हो कर कार्रवाई करने में पीछे हटता नजर आता है


आस पास के क्षेत्रों में मुरुम का अवैध खनन चरम सीमा पर

नारायणगंज मुख्यालय के आस पास के क्षेत्रों में मुरुम का अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर है बिना लायल्टी के जंगलों और नदियों के किनारे से जेसीबी मशीनों द्वारा मुरुम निकाल कर ओने पोने दामों पर बेची जा रही है और राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।


हाईवे पर टपरों ठेलों पर बेखौफ बिक रही शराब

    मुख्यमंत्री एक तरफ अहाते बंद करा कर शराब पर कंट्रोल करने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नारायणगंज के पास से निकलने वाला नेशनल हाईवे पर जमे ठेलों टपरों पर बेखौफ अवैध शराब बिक्री की जा रही है और  प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कि जाती है , जगह जगह मिल रही शराब के चलते सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है।


No comments:

Post a Comment