एम पी ट्रांसको ने 132 के व्ही सबस्टेशन अमरवाड़ा में ऊर्जीकृत किया 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर छिंदवाड़ा जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 12, 2023

एम पी ट्रांसको ने 132 के व्ही सबस्टेशन अमरवाड़ा में ऊर्जीकृत किया 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर छिंदवाड़ा जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी...


रेवांचल टाईम्स - जबलपुर। एम पी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने छिंदवाड़ा जिले स्थित अपने 132 के व्ही सबस्टेशन अमरवाड़ा में नया 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर छिंदवाड़ा जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी की है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एम पी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि लगभग 05 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से अमरवाड़ा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचेगा, अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 132 के व्ही सबस्टेशन अमरवाड़ा में बढ़ते हुए लोड के मद्देनजर पूर्व में स्थापित 40 एमव्हीए क्षमता के ट्रांसफार्मर के स्थान पर अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर की जरूरत महसूस हुई जिसे देखते हुए एम पी ट्रांसको ने सबस्टेशन में नया 63 एम व्ही ए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। इस ट्रांसफार्मर के लगने से अमरवाड़ा 132 के व्ही सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 113 एम व्ही ए की हो गई है। 

छिंदवाड़ा जिले की पारेषण क्षमता बढ़कर 1212 एमव्हीए की हुई

म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री दीपक पारधी ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से छिंदवाड़ा जिले की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 1212 एमव्हीए की हो गई है। जिसमें 220 के व्ही साइड 320 एम व्ही ए तथा 132 के व्ही साइड 892 एम व्ही ए की स्थापित क्षमता शामिल है। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी छिंदवाड़ा जिले में अपने 10 सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है, जिसमें 220 के व्ही के 01 सबस्टेशन तथा 132 के व्ही क्षमता के 09 सबस्टेशन क्रियाशील है।

No comments:

Post a Comment