रक्षित केंद्र मंडला सामुदायिक भवन में ग्राम/नगर रक्षा समिति की बैठक का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों की चर्चा कहा पुलिस के अभिन्न अंग है समिति... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 12, 2023

रक्षित केंद्र मंडला सामुदायिक भवन में ग्राम/नगर रक्षा समिति की बैठक का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों की चर्चा कहा पुलिस के अभिन्न अंग है समिति...




रेवांचल टाईम्स - मंडला, पुलिस के अभिन्न अंग के रूप में रीढ़ की हड्डी की तरह ग्राम रक्षा समिति के सदस्य काम करते हैं। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस के कामकाज में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी के उद्वेश्य से शुरू की गई यह योजना पुलिस को आम आदमी से जोडऩे का एक प्रयास है।  मंडला पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.05.2022 को जिले के समस्त ग्राम एवं नगर रक्षा समिति की बैठक रक्षित केंद्र मंडला सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। आयोजित प्रशिक्षण/बैठक में पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उक्त अधिनियम के तहत जिला स्तर पर ग्राम नगर रक्षा समिति का गठन किस प्रकार किया जाना है एवं गठित समिति के सदस्यों की योग्यता नामांकन, वेरिफिकेशन एवं प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी व सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी समिति के सदस्यो को दी गई। एसपी ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को कानून व्यवस्था डियूटी, त्यौहार एवं आपदा प्रबंधन के दौरान तत्पर रहकर पुलिस को सहयोग करने तथा समय समय थाना एंव चौकी स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिये गये। एसपी मंडला द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति में सदस्यो से फिल्ड में आने वाली समस्याओं एवं उनके आवश्यकता के बारे में जाना। समस्त थाना क्षेत्रो से आये ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो को टी शर्ट, टोपी व व्हीसिल प्रदान किया गया। उक्‍त कार्यक्रम में एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, डीएसपी राहुल कटरें, सुबेदार सुभाष उइके एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment