दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला। जिले में स्थित किंगफिशर मल्टीफ्लेक्स में द केरला स्टोरी फिल्म को नैनपुर अविवाहित बहनो एवं महिलाओ के लिए एक सच्ची फिल्म "द केरला स्टोरी" को डॉ मुकेश तिलग़ाम मंडला डायग्नोस्टिक द्वारा नैनपुर के सामाजिक युवक बहन महिलाओ को यह फिल्म मल्टीफ्लेक्स मंडला मे यह फिल्म निशुल्क दिखाई गयी जिसमे हमारी मार्तशक्ति, राम सेना समाज सेवी नैनपुर,सरस्वती उच्चतर की बहने नैनपुर के 165 युवक युवतियां सभी ने इस फिल्म को देखा
वर्तमान समय मे देखा जा रहा है कि बहन महिलाओ से जो हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के द्वारा। राह किस प्रकार विचलित होती जा रही है, कुछ बार समाज की बहन महिलाओ को परिवार के विरुद्ध कुछ गलत कदम उठा लिया जाता है जिसके कारण परिवार को दुष्प् परिणाम उठाना पड़ता है जिससे युवा पीढ़ी भटकाव के परिदृषय शतर्क रहने का उद्देश्य सामाजिक विचारधारा के आधीन जीवन जीने का फिल्मकानं किया गया है हम सभी इस फिल्म के सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को धन्यवाद देते है
No comments:
Post a Comment