रोटी का यह टोटका दूर करेगा बुरी से बुरी नजर, चुटकियों में मिलेगा लाभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 20, 2023

रोटी का यह टोटका दूर करेगा बुरी से बुरी नजर, चुटकियों में मिलेगा लाभ



 अगर किसी की बुरी नजर लग जाए तो व्यक्ति के शारीरिक परेशानियों के साथ ही धन संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. कई बार बुरी नजर की वजह से आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं और नुकसान झेलना पड़ता है. बुरी नजर से बचने के लिए या नजर उतारने के लिए घर के बड़े-बुजुर्ग घरेलू टोटको का उपयोग करते हैं. नजर उतारने के लिए नमक, नींबू या लाल मिर्च का काफी उपयोग किया जाता है. मान्यता है कि इनकी मदद से बुरी से बुरी नजर दूर होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक-मिर्च की बजाय आप रोटी से भी नजर दोष से छुटकारा पा सकते हैं? यहां हम आपको रोटी से नजर उतारने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं.

रोटी से दूर करें नजर दोष

इसके लिए सबसे पहले एक रोटी बनाएं और ध्यान रखें कि रोटी को केवल एक तरफ से ही सेकें. अब सिके हुए भाग पर तेल लगाकर उसमें लाल मिर्च और नमक रखें. इसके बाद जो व्यक्ति नजर दोष से परेशान है उसके उपर से उस रोटी को सात बार उतारकर चुपचाप किसी चैराहे पर रख दें. ध्यान रखें कि इस काम को करते हुए कोई टोके नहीं. मान्यता है कि रोटी का यह उपाय अपनाने से बुरे से बुरा नजर दोष भी चुटकियों में गायब हो जाएगा और आपको तुरंत राहत मिलेगी.

नजर दोष के लक्षण

  1. अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है तो वह बार-बार बीमार होता रहता है और बीमारी का भी पता नहीं चलता.
  2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो उसका मन हमेशा अशांत रहता है.
  3. यदि घर को बुरी नजर लग जाए तो वहां हमेशा नकारात्मकता का माहौल बना रहता है और बहुत परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव हो जाता है.
  4. बुरी नजर की वजह से रोजगार में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और बार-बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है.
  5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपसी रिश्तों में बेवजह खटास पैदा हो रही है तो यह भी नजर लगने का संकेत हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. दैनिक रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment