मण्डला 25 मई 2023
महिला बाल विकास तथा पुलिस विभाग की तत्परता से बीजाडांडी
विकासखंड के मोहगांव ग्राम में होने जा रहे बाल विवाह को रोका गया। इस संबंध में
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम में हो रहे बाल विवाह की गोपनीय सूचना परियोजना
अधिकारी बीजाडांडी मनीषा तिवारी को प्राप्त हुई। जिन्होंने तत्काल वरिष्ठ
अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए पुलिस विभाग से समन्वय कर बाल विवाह को रोकने
की कार्यवाही की। जांच में अंक सूची के अनुसार बालिका की आयु 13 वर्ष पाई गई। टीम द्वारा परिवार के सदस्यों को बाल विवाह
के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। संयुक्त टीम में सुपरवाइजर रेखा पासी, मनीष द्विवेदी तथा पुलिस विभाग से जीवन उइके आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment