मंडला 25 मई 2023
केन्द्रीय जल शक्ति एवं कार्यविभाग केन्द्रीय राज्यमंत्री
भारत सरकार बीएलई श्री विश्रेश्वर टूडू का 28 मई 2023 को मंडला आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
श्री विश्रेश्वर टूडू 28 मई को रायपुर से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे मंडला पहुंचेंगे।
वे दोपहर 3 बजे रामनगर के लिए रवाना होंगे तथा रामनगर में आयोजित आदि
उत्सव में सम्मिलित होंगे। श्री विश्रेश्वर टूडू शाम 4:30 बजे मंडला से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment