मण्डला 25 मई 2023
भारत सरकार के
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों 28 मई मण्डला जिले के योजना भवन में बाल अधिकार संरक्षण की बेंच/शिविर
लगाकर बाल अधिकारों के हनन व संरक्षण के संबंध में शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण
करेंगे। साथ ही बच्चों के अधिकार, बाल विवाह रोकने, शिक्षा से जोड़ने, नशामुक्ति के संबंध में
जनमानस से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों से
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग मण्डला के योजना भवन में 28 मई को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे
तक आयोजित शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की गई
है। शिविर में घरेलू श्रम के रूप में खतरनाक व्यवस्था में बाल श्रम को लगाना, देय राशि का भुगतान न करना, बचाए गए बाल श्रम का प्रत्यावर्तन, बच्चा सड़क पर उत्पाद बेच रहा है, एसिड अटैक से संबंधित मामले, माता-पिता, अभिभावकों, अन्य
व्यक्ति के साथ सड़कों पर भीख मांगना, शारीरिक शोषण, हमला, परित्याग, उपेक्षा, घरेलू
हिंसा का शिकार बच्चा, एच.आई.वी.
स्थिति के आधार पर बच्चे के साथ भेदभाव, बच्चे को पुलिस ने पीटा, सी.सी.आई. में बच्चें के साथ दुर्व्यवहार, अवैध गोद लेना, सी.सी.आई.
द्वारा एक बच्चे की बिक्री, बच्चे
की बिक्री, बच्चों
के खिलाफ हिंसा आदि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। शिविर के आयोजन की
संपूर्ण व्यवस्था हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग मण्डला के जिला कार्यक्रम
अधिकारी को लाईजनिंग ऑफीसर नियुक्त किया हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है
कि आयोग की बंेच में सुनवाई के लिये प्रातः 9 बजे से पंजीयन प्रारंभ होगा।
No comments:
Post a Comment