नवीन शिक्षा सत्र के पहले निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 25, 2023

नवीन शिक्षा सत्र के पहले निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं - डॉ. सिडाना




कलेक्टर ने की स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा

 

मण्डला 25 मई 2023

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने स्कूल शिक्षा विभाग के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि नवीन शिक्षा सत्र के पूर्व निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जो भवन पूर्ण हो गए हैं उनको हस्तांतरण करने की कार्यवाही करें तथा नवीन शिक्षा सत्र में नए शाला भवन में ही शाला लगाएं। निर्माण कार्यों की कमजोर प्रगति पर उन्हांेने नाराजगी व्यक्त की।

            डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि आगामी 15 दिवस में सभी शाला भवनों में आवश्यक मरम्मत रंगाई-पुताई आदि कार्य पूर्ण कराएं। जिन शाला भवनों में मरम्मत कार्य चालू है उन्हें भी जल्द पूर्ण कराएं तथा उनकी फोटो प्रस्तुत करें। मरम्मत एवं वाटरप्रूफिंग आदि कार्य के लिए प्रदाय की गई राशि का बेहतर उपयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। बैठक में सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी तथा उपयंत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

शैक्षणिक अमले में संवेदनशीलता जरूरी

 

            बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि शैक्षणिक अमले में संवेदनशीलता आवश्यक है। उनके कार्य से विद्यार्थियों के भविष्य निर्धारित होते हैं। डॉ. सिडाना ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्य के महत्व को समझते हुए शैक्षणिक कार्यों में गुणवत्ता लाएं। शाला परिसर में आकर्षक शैक्षणिक वातावरण बनाएं। छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षताएं अनिवार्य रूप से अर्जित कराएं।

No comments:

Post a Comment