नगरीय निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का योजनाबद्ध प्रयास करें - डॉ. सलोनी सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 25, 2023

नगरीय निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का योजनाबद्ध प्रयास करें - डॉ. सलोनी सिडाना

 




समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मण्डला 25 मई 2023

            नगरीय निकायों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि नगरीय निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का योजनाबद्ध प्रयास करें। आमजन को स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्हें अपने घर, मोहल्ला एवं नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्हांेने स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रेरणास्पद गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, समस्त नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

            कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कचरा फैला न रहे, वार्डों की नियमित सफाई कराएं। व्यवसायिक क्षेत्रों में विशेष ध्यान दें। प्रमुख स्थलों पर डस्टबिन लगाएं। लोगों को गाड़ी में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित करें। कचरा गाड़ियों में गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने की व्यवस्था बनाएं। इस संबंध में वाहन चालकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। कचरा गाड़ियों में रंग कराएं। विधिवत लॉकबुक संधारित करें। सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई कराएं। नगर के प्रमुख चौराहों तथा मार्गों में स्वच्छता संबंधी पेंटिंग कराएं एवं नारे लिखवाएं। कबाड़ से जुगाड़ की तर्ज में काम करते हुए अनुपयोगी सामग्री को भी उपयोग में लाएं। डॉ. सिडाना ने कहा कि गीले कचरे से खाद बनाने तथा सूखे कचरे के निष्पादन, सीएनडी, एफएसटीपी एवं एमआरएफ आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जोड़ें

 

            बैठक में कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि नगरीय निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आमजन की सहभागिता नितांत आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता संवाद, रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता, खेल गतिविधियाँ तथा स्वच्छता की शपथ जैसी गतिविधियों का आयोजन करें। इन गतिविधियों में प्रत्येक वार्डवासी को जोड़ने का प्रयास करें। 

 

पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाएं

 

            कलेक्टर डॉ. सिडाना ने पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी निकायवार जानकारी लेते हुए सुधार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदाय किए जा रहे जल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जल छानन संयत्र तथा जल स्त्रोतों के रख-रखाव के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment