ज्ञान ज्योति स्कूल के 07 बच्चे एवं जिला प्रावीण्य सूची में 04 बच्चे म. प्र. प्रावीण्य सूची - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 25, 2023

ज्ञान ज्योति स्कूल के 07 बच्चे एवं जिला प्रावीण्य सूची में 04 बच्चे म. प्र. प्रावीण्य सूची




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के नैनपुर नगर के  नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर से माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2022-23 का परीक्षाफल इंटरनेट प्राप्त जानकारी के अनुसार शत् प्रतिशत रहा।

जिसमे छात्रा दिव्यांशी जैन पिता शरद जैन 12वी अंग्रेजी माध्यम वाणिज्य संकाय में म. प्र. प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान (96.4%), एवं छात्रा जान्हवी चंदेला पिता सत्यप्रकाश चंदेला 12वीं अंग्रेजी माध्यम वाणिज्य संकाय में म.प्र. प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान (95.2%) और कक्षा 10वीं अंग्रेजी माध्यम में म. प्र. प्रावीण्य सूची में छात्र मो. जिज्ञान कुरैशी पिता शफीक: कुरैशी ने (98.29%) अंक लेकर चौथा स्थान एवं छात्र तेजश ठाकुर पिता दीपक ठाकुर ने (98%) और छात्र ऋषिकांत रंजन पिता रंजीत कुमार ने (98%) अंक लेकर पाँचवाँ स्थान एवं 10वीं हिन्दी माध्यम में छात्रा श्रुति जघेला पिता राजेश कुमार जंघेला ने (97.49%) अंक लेकर आठवाँ स्थान एवं 10वीं अंग्रेजी माध्यम में छात्रा नुपुर भलावी पिता श्री उमा शंकर मलावी ने ((97.2%) अंक लेकर नौवाँ स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार जिला प्रावीण्य सूची में कक्षा 12वीं अंग्रेजी माध्यम में छात्र प्रांजल सिंह राजपूत पिता विनोद सिंह राजपूत गणित संकाय में (94.8%) अंक लेकर प्रथम स्थान एवं छात्रा मनीषा खत्री पिता जितेन्द्र कुमार खत्री वाणिज्य संकाय में (93.8%) अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया और 10वीं हिन्दी माध्यम में छात्रा कीर्ति जंघेला पिता राजेश कुमार जंघेला ने (96.8%) अंक लेकर प्रथम स्थान और 10वीं अंग्रेजी माध्यम में छात्रा अक्षरा खण्डेलवाल पिता राजीव खण्डेलवाल ने (96.2%) अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय, नगर एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

संस्था सचिव बेनीश्याम खण्डेलवाल द्वारा म.प्र. प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 50,000 रुपये एवं जिला प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं अंग्रेजी माध्यम का कुल परीक्षा परिणाम 100% रहा। जिसमें प्रथम श्रेणी में 67 एवं द्वितीय श्रेणी में 02 छात्र- छात्राएँ उत्तीर्ण हुये और कक्षा 12वीं हिन्दी माध्यम का कुल परीक्षा परिणाम 90.4% रहा। जिसमें प्रथम श्रेणी में 17 एवं द्वितीय श्रेणी में 02 छात्र- छात्राएँ उत्तीर्ण हुये।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं अंग्रेजी माध्यम का कुल परीक्षा परिणाम 100% रहा। जिसमें प्रथम श्रेणी में 64, द्वितीय श्रेणी में 06, एवं तृतीय श्रेणी में 01 छात्र-छात्राएँ उत्तीर्ण हुये और कक्षा 10वीं हिन्दी माध्यम का भी कुल परीक्षा परिणाम 100% रहा। जिसमें प्रथम श्रेणी में 29, द्वितीय श्रेणी में 03 छात्र-छात्राएँ उत्तीर्ण हुये।

संस्था अध्यक्ष जीवन लाल साहू, उपाध्यक्ष बंशीधर अग्रवाल, सचिव बेनीश्याम खण्डेलवाल, उपसचिव डॉ. राजेन्द्र पाठक एवं कोषाध्यक्ष  सत्यनारायण खण्डेलवाल ने समिति की ओर से तथा संस्था प्राचार्या श्रीमति एल. आर. शील ने शाला परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में  एस. एन. अय्यर, एम. एम. जायसवाल, बी. एल. देशमुख, दुर्गा प्रसाद साहू, रेखा रजक,  संजु सिंह द्विवेदी, कु. जुई रानी शील, राजेश मिश्रा, शशिकांत दुबे, कु. नीलू शर्मा एवं कु. भानुप्रिया शर्मा एवं यश जैन को धन्यवाद प्रेषित किया।

No comments:

Post a Comment