लाडली बहना संवाद कार्यक्रम कि बस ने मारी टक्कर शिक्षक की मौत.... विधायकों ने की परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ सहायता राशि की मांग..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 1, 2023

लाडली बहना संवाद कार्यक्रम कि बस ने मारी टक्कर शिक्षक की मौत.... विधायकों ने की परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ सहायता राशि की मांग.....



रेवांचल टाईम्स - मडण्ला, लखनादौन- लाडली बहना संवाद कार्यक्रम के लिए लगाई गई बस से दुर्घटना होने से धूमा के बैगा पिपरिया निवासी रघुनाथ भलावी शिक्षक की मृत्यु हो जाने पर मंडला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के बाद अब लखनादौन विधानसभा के विधायक योगेंद्र सिंह ठाकुर बाबा ने मुख्यमंत्री से मृतक के परिवार आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति एवं एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने को लेकर पत्र लिखा है....

24 अप्रैल को मंडला जिले के बबलिया संकुल में शिक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाले रघुनाथ भलावी पिता तुलसी भलावी उम्र 33 वर्ष निवासी बैगा पिपरिया धूमा तहसील लखनादौन के द्वारा 27 अप्रैल 2023 को जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम देवरी मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहना संवाद कार्यक्रम मैं जा रही बस जो कि ग्राम डोभी के पास बबलिया मार्ग में निवास रोड में बस चालक की लापरवाही से बाइक में सवार शिक्षक की टक्कर से मौके पर मृत्यु हो गई थी और मृतक शिक्षक के परिजन और आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति और एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने को लेकर निवास के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सहायता राशि की मांग की थी वही सिवनी जिले के लखनादौन तहसील के ग्राम बैगा पिपरिया निवासी मृतक शिक्षक रघुनाथ भलावी के आश्रितों के लिए लखनादौन विधायक ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतक के परिवार सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और एक लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने पत्र लिखा है।

           वही लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अनेक जिलों में लाडली बहना संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इसी क्रम में 27 अप्रैल को मंडला जिले के बबलिया क्षेत्र में भी लाडली बहना संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था और वही आयोजन में महिलाओं को लाने ले जाने के लिए बसें लगाई गई थी और उन्हीं में से एक बस की टक्कर से शिक्षक की मृत्यु बस दुर्घटना के कारण हो गई मृतक शिक्षक के आश्रित और परिवार जनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आर्थिक सहायता के साथ अनुकंपा नियुक्ति को लेकर मंडला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले और सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ सहायता राशि प्रदान करने के लिए पत्र लिखा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को मुख्यमंत्री के पत्रों पर संज्ञान लेते हुए गरीब आदिवासी आर्थिक दृष्टि से कमजोर मृतक शिक्षक के परिवार के लिए सहायता राशि स्वीकृत करनी चाहिए और अनुकंपा नियुक्ति की भी प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पत्र लिखा गया है।


No comments:

Post a Comment