दैनिक रेवांचल टाइम्स - मण्डला जिला मुख्यालय सहित जिले भर में रात्रि के समय झमाझम बरसात हुई जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है । वहीं छोटी-छोटी पुलियों और नालों में भी पानी भर गया है खरीदी केंद्रों में रखा हुआ गेहूं भी गीला हो गया है जिससे किसान बंधु काफी परेशान नजर आ रहे हैं । लोगों के कई खेतों और छतों में भी पानी का जमाव देखने को मिला । प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों गेहूं खरीदी के लिए कई खरीदी केंद्र बनाए गए हैं । जिनमें किसानों एवं खरीदी प्रभारियों के द्वारा त्रिपाल आदि से ढ़ाकने के बाद भी गेहूं गीला हो गया है रात भर हुई लगातार बारिश के कारण कई केंद्रों में गेहूँ के नीचे की बोरिया गीली हो गई हैं और गेहुं फूल गया है । किसानों का कहना है कि किसानों के गेहुं की तुलाई के लिए केन्द्रो पर रखा हुआ है । प्राय: सभी केन्द्रो पर किसानों एवं खरीदी प्रभारियों एवं सर्वेयरों के बीच में कृषि उपजों की क्वालिटी को लेकर विवाद हो रहे है । किसानों की कृषि उपज गेहूँ की फसल गिर जाने के कारण गेहूँ की फसल पर गेहूँ के बराबर मिटटी आ रही है जो छन्ना से भी नहीं निकल रहीं है एवं फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण गेहुँ के दाने बारीक हो गए है । जिसे खरीदी प्रभारीयों के द्वारा नहीं खरीदा जा रहा है । किसानों का कहना है कि उन्हे अपनी उपज गेहू को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए खरीदी केन्द्रों में परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ।
इनका कहना
केन्द्र में गेहूँ को ढ़ांकने के लिए फटटे एवं त्रिपाल की व्यवस्था की गई माप दण्ड के अनुरूप गेहूँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है ।
रामप्रसाद भावंरे खरीदी प्रभारी
हीरापुर केन्द्र लेम्पस नैनपुर ।
केन्द्र में गेहूँ को ढ़ांकने के लिए पन्नी एवं त्रिपाल की व्यवस्था की गई है जिन किसानों का गेहूँ खुले में रखा हुआ था उनको प्राथमिकता के आधार पर तौल लिया गया है माप दण्ड के अनुरूप गेहूँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है अभी परेशानी नहीं है ।
सुधीर मिश्रा
सर्वेयर कृषि उपज मण्डी नैनपुर
विशाल स्व सहायता समूह बिनैका ।
No comments:
Post a Comment