जल-जीवन मिशन योजना गांवों के लिए बनी वरदान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, May 29, 2023

जल-जीवन मिशन योजना गांवों के लिए बनी वरदान

 


 

मण्डला 29 मई 2023

            शासन की जल-जीवन मिशन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्याओं का निदान हो रहा है। लाभान्वित हितग्राहियों ने चर्चा के दौरान बताया कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना से घरों में पाईपलाईन के माध्यम से पानी मिल रहा है। पहले एक से डेढ किलोमीटर की दूरी से पानी लाना पड़ता था जिससे अधिक समय लगता था और पानी लाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता था। जब से जल-जीवन मिशन आया है, हम लोगों को पानी की बड़ी सुविधा हो गई है, अब पहले की तुलना में बहुत आराम है। महिला हितग्राही ने नलजल योजना की सौगात मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

No comments:

Post a Comment