मण्डला 29 मई 2023
जल-जीवन मिशन के तहत नलजल योजना के संचालित होने से ग्राम
धनगांव माल के परिवारों को नियमित रूप से पेयजल मिल रहा है। अब महिलाओं को पेयजल
के लिए दूर दराज के स्थानों पर स्थित पेयजल स्त्रोतों पर नहीं जाना पड़ता। जल-जीवन
मिशन से महिलाओं को पानी लाने की समस्या से निजात मिल गई है। गांव की सभी महिलाएं
घर में ही पानी मिलने से खुश हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत धनगांव माल के
प्रत्येक घरों में नल-जल योजना के माध्यम से पानी मिलने लगा है। गांव की महिलाएं
बताती हैं कि पानी के लिए पहले कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब घर में नल
लग जाने से समय की बचत के साथ-साथ घर पर ही पानी की सुविधा हो गई है, इससे अन्य पारिवारिक कार्यों के लिए भी समय मिल जाता है।
धनगांव माल के सभी परिवारों में जल-जीवन मिशन से घर-घर पानी मिलने लगा है। वहां के
ग्रामवासी भी काफी खुश हैं। गांव में जल समिति भी बनाई गई है।
जल-जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग
मण्डला एवं वैशाली स्वयंसेवी संस्था जबलपुर जिसमें आईएसए टीम द्वारा ग्राम स्तर पर
पांच दीदियों को घर-घर पहुंचने वाले पानी की गुणवत्ता मापने का प्रशिक्षण भी दिया
गया।
No comments:
Post a Comment