मण्डला 29 मई 2023
नगरपालिका टाउनहाल में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत धारणाधिकार पटटे वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह
कुलस्ते, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल मिश्रा, जयदत्त झा, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, नगरपालिका सीएमओ, जिला पंचायत सदस्य संदीप
सिंह, अनुराग चौरसिया, जनप्रतिनिधिगण एवं
संबंधित उपस्थति थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात एवं
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के आवासीय
एवं व्यवसायी 75 हितग्राहियों को नजूल मण्डला के तहत धारणाधिकार पटटे
वितरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 जन-सामान्य
की समस्याओं के निदान के लिए अभिनव पहल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा
अभियान के द्वितीय चरण में योजनाओं से छूटे हितग्राही के आवेदन लेकर उनका यथासंभव
निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
No comments:
Post a Comment