प्राचार्यों के प्रशिक्षण का प्रथम बैच संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, May 29, 2023

प्राचार्यों के प्रशिक्षण का प्रथम बैच संपन्न

 




मण्डला 29 मई 2023

            समग्र शिक्षा अभियान लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के जिला मण्डला के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य का राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त 4 मास्टर ट्रेनर द्वारा वित्तीय प्रशासनिक एवं अकादमिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे, एपीसी मुकेश पांडे की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एमएस सिंद्राम सहायक संचालक द्वारा सतत मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। प्राचार्यों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच 29 मई से 2 जून 2023 तक तथा तृतीय बैच 7 जून से 11 जून 2023 तक महिष्मती सीटीसी ट्रेनिंग सेन्ट्रल बीआरसी भवन में पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास आयोजित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment