मण्डला 29 मई 2023
सीएम हेल्पलाईन के विगत माह हुए बेहतर निराकरण के लिए
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी लगातार शिकायत निराकरण में संतुष्टि
स्तर को बेहतर रखें। उन्हांेने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों की
समीक्षा की एवं कहा कि पुरानी शिकायतों को भी निराकरण में प्राथमिकता दें। डॉ.
सिडाना ने सीएम जनसेवा अभियान 2.0 के तहत प्राप्त होने वाली
शिकायतों की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पूरक पोषण आहार, उपार्जन, संबल, विभागीय समन्वय से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए जरूरी
निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि बारिश से पूर्व
नालों-नालियों की सफाई सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्र वितरण के लिए प्लान करें
कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की
समीक्ष करते हुए कहा कि आगामी 2 से 3 दिनों में बैंक डीबीटी, बैंक लिंकेज एवं आपत्ति
निराकरण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि 1 से 9 जून तक स्वीकृति पत्र वितरण
की समस्त तैयारियाँ पूर्ण करें। साथ ही अलग-अलग स्तरों पर स्वीकृति पत्र वितरण तथा
10 जून 2023 के कार्यक्रम के लिए प्लान
करें। डॉ. सिडाना ने बैठक में राजस्व अधिकारियों से धारणाधिकार, भू-अधिकार आवासीय योजना के संबंध में भी जानकारी ली।
उन्होंने मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की
जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment