मण्डला 29 मई 2023
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के
अनुसार पंचायत उप निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ हो
चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल 24 मई 2023 द्वारा ई.व्ही.एम. की एफ.एल.सी., रेण्डमाईजेशन एवं कमीशनिंग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
किये गये हैं। पंचायत के जनपद सदस्य एवं सरपंच के उप निर्वाचन में ई.व्ही.एम. की
एफ.एल.सी. और कमीशनिंग का कार्य जिले के स्थानीय मास्ट्रर ट्रेनर्स द्वारा किया
जाएगा। पंचायत उप निर्वाचन के दौरान डीईओ एवं आरओ रेण्डमाईजेशन तथा कमीशनिंग की
प्रक्रिया पृथक-पृथक कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पचायतों के उप
निर्वाचन की कार्यवाही हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई है जिसमें एफएलसी
पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में 3 जून 2023 को प्रातः 11 बजे से 5 जून 2023 तक, डीईओ लेवल रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट गोलमेज सभाकक्ष में 6 जून को प्रातः 11 बजे से, आरओ लेवल रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट गोलमेज सभाकक्ष में 7 जून को प्रातः 11 बजे से तथा कमिशनिंग का
कार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में 8 जून को प्रातः 11 बजे से 10 जून 2023 तक किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायतों
के उप निर्वाचन हेतु 13 जून 2023 को निर्वाचन निर्धारित है।
पंचायत उप निर्वाचन हेतु निर्धारित समय सीमा में ईव्हीएम मशीनों को मतदान
केन्द्रवार पृथक करने कार्य में मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान
केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षित रखने एवं संपन्न कराने हेतु श्री आर.के.
बांगरे, जिला सस्थागत वित्त अधिकारी नियुक्त हैं। डॉ. टीपी मिश्रा
एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सहायक अधिकारी नियुक्त
हैं।
नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी 3 जून 2023 को रानी फूलकुवंर शासकीय
पॉलीटेक्निक कॉलेज मण्डला में पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर अपनी
उपस्थिति प्रभारी अधिकारी को देते हुये प्रभारी अधिकारी ई.व्ही.एम. के निर्देशन
में कार्य सम्पादित करेगें। ई.व्ही.एम. मशीनों के एफ.एल.सी हेतु पूर्व तैयारी के
लिये स्ट्रांग रूम 1 जून 2023 खोला जाएगा। समस्त चतुर्थ
श्रेणी कर्मिक अपनी उपस्थिति 31 मई 2023 को आर.के. बांगरे, जिला संस्थागत वित्त
अधिकारी मण्डला को देना सुनिश्चित करेंगें।
No comments:
Post a Comment