मण्डला 17 मई 2023
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान जनपद घुघरी कार्यालय का औचक
निरीक्षण किया तथा कार्यालय के कक्षों की व्यवस्थाएं देखी। उन्होने सीईओ घुघरी को
निर्देशित किया कि कार्यालय का वातावरण बेहतर रखें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान
रखें। इस दौरान उन्होंने जनसेवा शिविरों के डाटा संधारण के लिए बनाए गए कंट्रोल
रूम का भी निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि शिविर आयोजन के साथ-साथ सभी
पंचायतों में डेटा संधारण कार्य गंभीरता से करें। साथ ही शिविरों का आयोजन एवं
जनसेवा से जुड़े कार्य नियमित रूप से जारी रखें।
एसडीएम कार्यालय में रखें बैठक एवं पानी की व्यवस्था
कलेक्टर ने इस दौरान घुघरी एसडीएम कार्यालय तथा तहसील
कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कोर्ट एवं तहसील कोर्ट की
व्यवस्थाएं देखी तथा दर्ज प्रकरणों की प्रकरणवार जानकारी ली। डॉ. सिडाना ने एसडीएम
कार्यालय पहुँचे आवेदकों से भी चर्चा की तथा एसडीएम को निर्देशित किया कि आवेदकों
के लिए परिसर में पानी तथा बैठने की व्यवस्था बनाएं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के
पटवारियों से भी राजस्व से जुड़े कार्यों की जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment