मण्डला 17 मई 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने घुघरी क्षेत्र के अपने भ्रमण
के दौरान प्रस्तावित सीएम राईज स्कूल के उन्नयन कार्य का विस्तार से जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित कॉन्टेक्टर्स को निर्देशित किया कि स्कूल का मरम्मत कार्य समुचित
रूप से करें। रंगाई-पुताई के दौरान छात्रों की रुचि से जुड़ी वॉल पेंटिंग करें। साथ
ही गौंड़ी पेंटिंग से जुड़ी चित्रकलाओं का दीवारों पर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा
कि बारिश से पूर्व 15 जून तक सुधार कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही छत की
वाटरप्रूफिंग के संबंध में सभी ज़रूरी उपाय अनिवार्यतः अपनाएं। उन्होंने प्राचार्य
को सुधार कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा शालाओं में दर्ज
विद्यार्थियों की संख्यावार जानकारी ली।
बालिका छात्रावास की व्यवस्थाएं बेहतर करें
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने घुघरी के सीनियर आदिवासी
बालिका छात्रावास में चल रहे उन्नयन कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने एजेंसी को
निर्देशित किया कि वह किचन एवं छत सुधार का कार्य गुणवत्ता के साथ करें। उन्होंने
कहा कि बालिकाओं के लिए बाथरूम की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस दौरान
उन्होंने किचन की व्यवस्थाओं को भी देखा एवं बेहतरी के संबंध में जरूरी निर्देश
दिए।
गुणवत्तापूर्ण लाइब्रेरी बनाएं
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बीईओ घुघरी को निर्देशित किया
कि बालिका छात्रावास में बालिकाओं के लिए अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता में सुधार
करें। उन्होंने अच्छी किताबें मंगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं
के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की व्यवस्था करें। उन्होंने लायब्रेरी की
व्यवस्था के संबंध में अधीक्षिका को ज़रूरी निर्देश दिए।
एकलव्य स्कूल में बनाएं खेल मैदान
कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय
विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन परिसर के रंग-रोगन एवं साफ-सफाई
के निर्देश दिए। उन्होने एजेंसी को निर्देशित किया कि 15 जून से पूर्व परिसर में समस्त सुधार कार्य पूर्ण करें।
उन्होने सीईओ घुघरी को परिसर में बच्चों की रुचि के अनुरूप खेल मैदान बनाने के
निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment