सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी निरीक्षण: व्यवस्थाओं से नाराज हुई कलेक्टर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी निरीक्षण: व्यवस्थाओं से नाराज हुई कलेक्टर





 

मण्डला 17 मई 2023

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने घुघरी क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की जांच लैब, महिला वार्ड तथा स्टोर रूम का विस्तार से निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लैब के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि पीएचसी से सैंपल लेते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय तक भिजवाएं। इसी प्रकार सिकल सेल एनीमिया टेस्ट की आमजनों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीएमओ घुघरी को कचरा प्रबंधन पर जरूरी निर्देश दिए तथा आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

 

दवाओं का करें उचित रख-रखाव

 

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टोर रूम का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं के उचित रख-रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त की जाने वाली दवाओं का पंजी संधारण गंभीरता से करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, ड्यूटी रोस्टर, एएनसी जांच आदि का भी विस्तार से जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment