टिकरिया में आयोजित हुआ जनसेवा शिविर कलेक्टर हुई शामिल, बांटे हितलाभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

टिकरिया में आयोजित हुआ जनसेवा शिविर कलेक्टर हुई शामिल, बांटे हितलाभ

 




 

मण्डला 17 मई 2023

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना बुधवार को घुघरी क्षेत्र के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने छतरपुर तथा आसपास की पंचायतों में जल-जीवन मिशन के कार्यों का घर-घर जाकर सत्यापन किया एवं ग्रामीणों से पानी की उपलब्धता के फीडबैक जाने। उन्होंने टिकरिया पंचायत भवन में आयोजित जनसेवा शिविर में शामिल हुए ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अविवादित राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें तथा ऐसे निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से दें। उन्होने प्रत्येक आवेदकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके समाधान के बारे में सलाह भी दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, एसीईओ श्री मरावी, एसी ट्राईबल, एसडीएम घुघरी, तहसीलदार, सीईओ जनपद घुघरी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

            कलेक्टर ने शिविर में बँटवारा, खसरा, खतौनी, जन्म, मृत्यु पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के संबंध में आवेदन करने वाले आवेदकों से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत निर्धारित 68 सेवाओं की जानकारी भी दी। डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्रामीणों की समस्या पर चर्चा करते हुए क्षेत्रों में पानी एवं बिजली की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की माँग के अनुरूप राशन वितरण के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने जनसेवा शिविर में निराकरण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।

No comments:

Post a Comment