मण्डला 17 मई 2023
प्राचार्य रानी फूलकुंवर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला से
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरडी कॉलेज में विधायक मण्डला देवसिंह सैयाम के मुख्य
आतिथ्य एवं कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में पूरूस्कार वितरण समारोह का
आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख आर.के. परोहा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में संस्था स्तर पर साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था।
खेलकूद के तहत् 100मी.,
200मी, 400मी, भाला भेंक, गोला फेक प्रतियोगिता आयोजित
की गई थी। साहित्यिक कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, कविता वाचन, स्लोगन एवं श्लोक, दोहा जैसी प्रतियोगिता
आयोजित हुई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् एकल एवं ग्रुप डांस, गायन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन। विजेता प्रतिभागियों
को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के रूप में
प्रमाण-पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment