पॉलीटेक्निक कॉलेज में विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

पॉलीटेक्निक कॉलेज में विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम




 

मण्डला 17 मई 2023

            प्राचार्य रानी फूलकुंवर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरडी कॉलेज में विधायक मण्डला देवसिंह सैयाम के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में पूरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख आर.के. परोहा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में संस्था स्तर पर साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। खेलकूद के तहत् 100मी., 200मी, 400मी, भाला भेंक, गोला फेक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। साहित्यिक कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, कविता वाचन, स्लोगन एवं श्लोक, दोहा जैसी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् एकल एवं ग्रुप डांस, गायन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के रूप में प्रमाण-पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किया गया।

            पुरूस्कार वितरण उपरांत संस्था की जूनियर छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष सीनियर छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए जुनियर छात्राओं को अनुशासन एवं निष्ठापूर्वक पढ़ने की सीख दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, गीत एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं संस्था प्रमुख द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए लक्ष्य आधारित मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया और अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होकर संस्था, समाज एवं देश का नाम रोशन करने पर बल दिया। कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्रायें उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment