रेवांचल टाईम्स - मंडला रेल्वे संघर्ष समिति मंडला कई वर्षो से मंडला में संघर्ष कर रही है बावजूद इसके जिले में बड़ी लाईन शुरू होने के बाद भी जिले में विधिवत सवारी गाड़ी का संचालन नहीं हो पा रहा है। रेलवे प्रशासन की उदासीनता के चलते जिले में आवश्यकता अनुरूप रेल संचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिससे इस क्षेत्र की चार संसदीय क्षेत्र जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, गोंदिया और मंडला जिले में जन आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते राष्ट्रीय ब्राडगेज रेल्वे संघर्ष समिति और आदिवासी महाकौशल अंचल के विभिन्न राजनैतिक सामाजिक संगठन विगत तीन वर्षो से इस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में धरना प्रदर्शन करने के साथ साथ पद यात्रा, वाहन रैली, भूख हड़ताल के माध्यम से लगातार रेल मंत्रालय का ध्यान आकर्षित करा रहे है, इसके बावजूद रेल मंत्रालय का इस ओर उदासीनता दिखाई पड़ रहा है। जिसके कारण आमजनों में आक्रोश व्याप्त है।
वही जानकारी के अनुसार ब्राडगेज परिवर्तन के बाद मंडला फोर्ट से रेल सुविधाएं नही बढ़ी है, जो पैंसेंजर ट्रेन चल रही है उनकी टाइमिंग और महानगर से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण यात्रियों को लाभ नही मिल पा रहा है। इसको देखते हुये क्षेत्र में भारी आक्रोश है। अब यहां क्षेत्रीय जनता रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले लामबंद हो गई है। यहां जिला मुख्यालय में आंदोलन के अंतर्गत 21 मई रविवार शाम 04 बजे से राष्ट्रीय ब्राडगेज रेल्वे संघर्ष समिति समेत सभी राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने जिला मुख्यालय में चौपाटी के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में उपस्थित वक्ताओं ने रेल सुविधा बढ़ाने संबंधित अपने-अपने विचार उपस्थितजनों के सामने रखे | धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित जनों ने अपने खून से रेल मंत्री को पत्र लिखकर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। धरना प्रदर्शन के बाद रेल मंत्री के नाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी को रेल्वे संघर्ष समिति और राजनैतिक, सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा।
आमजन ने की ये है मांग...
यहां मांग की गई है कि पेसेंजर ट्रेन का संचालन पहले की तरह की जाए. ट्रेन की टाइमिंग बदली जाए, ट्रेन सुबह 9.30, दोपहर 2.30 बजे और शाम 6.30 बजे ट्रेन चलाई जाए।
मंडला से जबलपुर, नागपुर और छिंडवाडा के लिए ट्रेन का संचालन किया जाए। मंडला जबलपुर के लिए रेल के दो फेरे किए जाए। मंडला स्टेशन की लंबाई बढ़ाई जाए और यहां प्लेटफार्म भी बढ़ाए जाए। मंडला से घंसौर लाइन का प्रस्ताव बनाया जाए। मंडला फोर्ट से इंटरसिटी और गौंडवाना एक्सप्रेस का संचालन किया जाए।
संगठनों का मिला समर्थन : इस आंदोलन के समर्थन में राजनैतिक व सामाजिक संगठन खड़े हो गए हैं। जिले में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग का समर्थन जिले भर में हो रहा है। यहां सोनी समाज मंडला, पेंशनर्स एसोसिएशन मंडला, गायत्री परिवार मंडला, कल्चुरि समाज मंडला, आम आदमी पार्टी मंडला, नर्मदे मानव विकास समिति मंडला, हम फाउंडेशन मंडला समेत अन्य संगठन भी समर्थन में दिख रहे है। जिससे इस आंदोलन को और बल मिल गया है।
लोगो के लिए नाम मात्र की मिली सुविधा :
जिले के स्टेशन में मंडला फोर्ट तक अमानपरिवर्तन किया गया है । इसके बाद से मंडला फोर्ट की उपेक्षा की जा रही है। मंडला फोर्ट से सुबह और शाम चलाई जा रही दोनों ट्रेनों की टाइमिंग ठीक नही होने के कारण यात्री नही मिल पा रहे है। इसके अलावा नैनपुर और जबलपुर से रेलवे की कनेक्टिविटी भी नही है। जिसके कारण भी यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर रहे है। यहां रेल सुविधा जिले के लिए नाम मात्र के लिए मिली है। जिससे जिले में आक्रोश पनप रहा है। अब रेल सुविधाओं के लिए जिले में आक्रोश पनप रहा है। अब रेल सुविधाओं क लिए लोग आंदोलन में शामिल हो रहे है। मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी बड़े स्तर पर आंदोलन की योजना बनाई गई है। जिसके चलते आंदोलन किये जाएगे।
यात्री हो रहे परेशान :
बता दे कि पिछले तीन साल पहले ब्राडगेज का काम पूरा हो गया था। मंडला जिले को मंडला फोर्ट से दो ट्रेनो का संचालन तो मिला लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आरोप है। कि रेलवे के बिलासपुर जोन के द्वारा मंडला के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। यहां जान बूझकर ऐसी टाइमिंग पर ट्रेन दी गई है जिसमें राजस्व घाटा हो और फिर ट्रेन को बंद कर दिया जाये। आरोप है कि जिले के स्टेशनो में यात्रियो के लिए सुविधाएं भी नहीं है। जिससे यात्री परेशान हो रहे है।
ये है समस्या और मांग :
धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारी को अपनी मांगो से सबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें मांग रखी गई है कि मंडला से घंसौर की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है, मंडला से घंसौर स्टेशन तक नवीन रेल मार्ग का निर्माण शीघ्र किया जावे ताकि मंडला से घंसौर रेलवे स्टेशन को जोड़ा जा सके। मंडला, बम्हनी बंजर के रेल स्टेशनों का विस्तार कर उसे सर्व सुविधायुक्त बनाया जाए। मंडला फोर्ट स्टेशन स्टेबलिंग लाईन तथा पिट लाईन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, अमान परिवर्तन में जिन किसानों की भूमि रेल्वे द्वारा अधिग्रहित की गई है उनके परिजनों मुआवजा एवं रेल विभाग में नियुक्ति का बायदा शीघ्र पूर्ण किया जाए। मंडला फोर्ट एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में रेलवे सलाहकर समिति का गठन किया जाए। प्रत्येक समिति में ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति के तीन-तीन सदस्यों को शामिल किया जाए। गोंदिया जबलपुर रेल मार्ग के विभिन्न स्थानों पर ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज नहीं होने के कारण लम्बे समय तक लगने वाले जाम से निजाद दिलाने के लिए बालाघाट, समनापुर, सिवनी एवं अन्य आवेदित स्थानों पर शीघ्र ही अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज का निर्माण हो। मंडला फोर्ट के प्लेटफार्म की हाईट बढाई जाए तथा रेलवे स्टेशन को हाई लेवल रेलवे स्टेशन बनाया जाए अभी मात्र 12 डिब्बों की ट्रेन खड़ी हो पाती है। इसे अधिकतम डिब्बो की गाड़ी खड़ी होने लायक बनाकर स्टेबलिंग लाईन तथा पिट लाईन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। स्टेशन पर यात्री सुविधा जैसे यात्री विश्राम गृह, जलपान व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था दुरूस्त किया जाए।
रेल मंत्री को लिखा अपने खून से पत्र में लिखी मांगें...
रेल मंत्री जी मंडला से जबलपुर, इंदौर, भोपाल, गोंदिया मार्ग में रेल सुविधा जिले वासियों को दी जाए, इस मार्ग में रेल सेवा शीघ्र प्रारंभ की जाए। इसके साथ ही मंडला रेल लाईन को सिवनी जिले से जल्द जोड़ा जाए। जिससे रेल सुविधा का लाभ जिलेवासियों को मिल सके।
संगीता तिवारी
रेल मंत्री जी मंडला जिले में बेहतर रेल सुविधा के लिए सभी महानगरों से जल्द जोड़ा जाए। जिससे जिले का विकास में और प्रगति होगी। जिससे जिले में रोजगार के भी अवसर बढ़ेगे। रेलवे सुविधा से जिलेवासियों को आवागमन हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।
मनोज गौटिया
रेल मंत्री जी मंडला जिले से नागपुर, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर रेलगाड़ी चलाई जाए। जिससे महानगरों का आवागमन आसान हो जाएगा। अभी लोगों को बड़े शहरों में आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या से जल्द निजात दिलाया जाए।
राहुल दुबे
रेल मंत्री जी मंडला जिले में सभी यात्री गाड़ी जबलपुर, भोपाल, नागपुर, दिल्ली, इंदौर समेत अन्य महानगरों से कनेक्ट किया जाए। जिससे जिलेवासियों को रेल सुविधा का मौका मिल सके। इसके साथ मंडला स्टेशन में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
अनंता कोरी
रेल मंत्री जी मंडला फोर्ट से सीधी यात्री रेल सेवा जबलपुर, नागपुर, भोपाल एवं रायपुर के लिये प्रारंभ की जाए । नेरोगेज के समय मंडला स्टेशन से संचालित चार फेरा रेल यात्री सेवा को पुनः बहालकर कर रेल टाईमिंग को जनता की आवश्यकतानुसार सही किया जाए।
रागनी, समाजसेवी
रेल मंत्री जी मंडला जिले में रेल सुविधा बेहतर करने के साथ नियमित रूप से शुरू की जाए, जिससे रेल सुविधा का लाभ जिलेवासियों को मिल सके। इसके साथ ही मंडला फोर्ट स्टेशन को स्टेबलिंग लाईन व पिट लाईन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
सोनू भल्लावी
रेल मंत्री जी मंडला फोर्ट एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में रेलवे सलाहकर समिति का गठन किया जाए, इसके साथ ही जिले से यात्री गाड़ी को जबलपुर, भोपाल, इंद्रौर समेत अन्य महानगरों में चलाई जाए। जिससे इस रेल सुविधा का लाभ लोगों को मिल सके।
श्रीकांत कछवाहा
No comments:
Post a Comment