रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना नैनपुर के ग्राम निवारी में किराए के मकान में रह रही एक युवती का घर के कमरे में शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया जिसकी सूचना तत्काल नैनपुर पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती एक मकान में चार वर्षों से किराए से रह रही थी और नैनपुर में ही शासकीय महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी
वह जानकारी के अनुसार मंडला जिले के नैनपुर थाना प्रभारी ने बताया की कमरा बन्द था और युवती का शव कमरे में ही संदिग्ध अवस्था में मिला है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं और उसके बाद स्पस्ट हो सकता कि मौत कैसे हुई है। मौके में परिजन भी पहुँच गए है। मृतक युवती ग्राम चरगांव की रहने वाली बताई जा रही है जो की एक किराये के मकान में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेकर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment