बन्द कमरे में मिला युवती का शव हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 22, 2023

बन्द कमरे में मिला युवती का शव हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच....




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना नैनपुर के ग्राम निवारी में किराए के मकान में रह रही एक युवती का घर के कमरे में शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया जिसकी सूचना तत्काल नैनपुर पुलिस को दी गई।

जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती एक मकान में चार वर्षों से किराए से रह रही थी और नैनपुर में ही शासकीय महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी

         वह जानकारी के अनुसार मंडला जिले के नैनपुर थाना प्रभारी ने बताया की कमरा बन्द था और युवती का शव कमरे में ही संदिग्ध अवस्था में मिला है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं और उसके बाद स्पस्ट हो सकता कि मौत कैसे हुई है। मौके में परिजन भी पहुँच गए है। मृतक युवती ग्राम चरगांव की रहने वाली बताई जा रही है जो की एक किराये के मकान में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment