दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला। ब्रजलाल गुरु दंगल स्टेडियम इंदौर में आयोजित टेक्निकल सेमिनार एवं राष्ट्रीय स्तर चयन प्रतियोगिता का आयोजन 19 मई शुक्रवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अगल अलग जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 8 खिलाड़ीयो ने अपने अपने आयु व वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस प्रतियोगिता में नैनपुर जनपद के ग्राम पंचायत सुभेवाड़ा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव मनोज चौरसिया के पुत्र मानस चौरसिया का चयन राष्ट्रीय स्तर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ। मानस चौरसिया की इस उपलब्धि पर परिवार जन मित्रगण और उनसे जुड़े हुए लोगों ने बधाई प्रेषित की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि के लिए नैनपुर जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त मित्रगणों और नगर एवं जिले के खेलप्रेमियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला एमेच्योर ग्रेपलिंग संघ मंडला के जिला सचिव शिवम सिंधिया (वासु) ने बताया कि 19 मई को राज्य स्तरीय टेक्निकल सेमिनार एवं राष्ट्रीय चयन स्पर्धा श्री ब्रजलाल गुरु दंगल स्टेडियम इंदौर में आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मंडला जिला के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें व्यास उईके, मनजीत उईके, शिवकुमार, आयुष बिलैया, योगेश यादव, अंशुल सिंह और मानस चौरसिया इन सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है। अब यह राष्ट्रीय स्तर पर अपना जोर दिखेंगे।जिले के ग्रेप्लिंग कोच बलवंत राजपूत ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment